चौथे स्तंभ को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक अच्छी सौगात दी है : बिशंभर बाल्मीकि
युवा पत्रकारों के लिए एंडब्ल्यूबी लगाएंगे प्रशिक्षण शिविर: मेहता
कलम बाण चंडीगढ़
नरेश सरोहा : हरियाणा कैबिनेट की ओर से प्रदेश के पत्रकारों की पेंशन संबंधी दो बड़ी मांगों को पूरा किए जाने पर मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन के सदस्यों ने अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी के नेतृत्व में प्रदेश के कईं मंत्रियों से मुलाकात कर उनका आभार व्यक्त किया। चंद्रशेखर धरणी के नेतृत्व में एसोसिएशन के सदस्यों ने हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, निकाय मंत्री सुभाष सुधा और समाज कल्याण मंत्री बिशंभर बाल्मीकि से मुलाकात कर उनका आभार जताया।
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को दी सौगात
समाज कल्याण मंत्री बिशंभर बाल्मीकि ने कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को मुख्यमंत्री नायब सैनी ने एक अच्छी सौगात दी है। इसके लिए मुख्यमंत्री और पत्रकार बधाई के पात्र है। उन्होंने कहा कि पत्रकार जनता की बात सरकार तक और सरकार की योजनाएं जनता तक पहुंचाने का काम करते हैं। पिछले दिनों पंचकूला में आयोजित एक कार्यक्रम में मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन ने भी उनके समक्ष यह मांगे रखी थी, जिसके बाद उन्होंने इस बारे में मुख्यमंत्री से बात की थी। बाल्मीकि ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार समाज के हर वर्ग को साथ लेकर उनके हित के लिए कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में पत्रकार भी शामिल है। इन मांगों को पूरा करवाने में मुख्यमंत्री के मीडिया सचिव प्रवीण अत्रे की भी विशेष भूमिका रही है।
युवा पत्रकारों के लिए लगेंगे प्रशिक्षण शिविर
एसोसिएशन की ओर से जल्द ही युवा पत्रकारों के लिए प्रशिक्षण शिविर लगाने का कार्य शुरू करने पर भी विचार किया जा रहा है। इसके अलावा एसोसिएशन की ओर से पत्रकारों के लिए तीन पुरस्कार भी शुरू किए गए हैं। इनमें अमर शहीद लाला जगत नारायण अवार्ड, पत्रकारिता रत्न अवार्ड और पत्रकारिता अलंकार अवार्ड उत्कृष्ट व श्रेष्ठ सेवाओं के लिए दिए जाते हैं।