Charkhi DadriCrimeHaryana
चरखी दादरी पुलिस ने एक नौजवान लडके को अवैध हथियार सहित किया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी से एक अवैध देशी डोगा राईफल की बरामद | दिनांक 27 अक्टुबर 2022 को HC सोमबीर स्पेशल स्टाफ चरखी दादरी अपनी टीम के साथ अपराधों की रोकथाम के लिए बस अडडा गुडाणा मौजूद थे। जो पुलिस टीम को विश्वसनीय सूत्रों से सूचना प्राप्त हुई कि एक नौजवान लडका अपने पास अवैध हथियार रखता है जो अब गुडाणा नहर पुल पर खडा है । पुलिस टीम के द्वारा सूचना की महत्वता को देखते हुए बताये हुए स्थान पर रैड करके 01 नौजवान लडके को अवैध हथियार सहित काबु किया गया । आरोपी की पहचान मोहित उर्फ लालु पुत्र सुरेन्द्र कुमार वासी वार्ड न0 11 पुराना शहर लोहारु जिला भिवानी के रुप में हुई है । जांच इकाई ने आरोपी से एक देशी डोगा राईफल बरामद किया । आरोपी के विरुद्ध थाना झोझु कलाँ में शस्त्र अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर कार्रवाई अमल में लाई गई।