कलम बाण पंचकूला
नरेश सरोहा : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) ने स्वामी राम फाउंडेशन ट्रस्ट रायपुरानी के परिसर में राष्ट्रीय हथकरघा दिवस मनाया। सीजीएम नाबार्ड निवेदिता तिवारी ने नाबार्ड प्रायोजित ग्रामीण मार्ट रायपुरानी का उद्घाटन किया, जिसे लक्ष्मी एसएचजी को सौंप दिया गया है। इस मौके पर ओएफपीओ बुनकर सदस्यों को भी शामिल किया गया। सीजीएम ने बताया कि यह ग्रामीण मार्ट हस्तशिल्प और हथकरघा उत्पादों जैसे चिंदी दरी, पंजा दरी, पीड़ी चारपाई, क्रोशिया आइटम और सॉफ्ट टॉय आदि के विपणन और बिक्री के लिए दिया गया है।
उन्होंने बताया कि नाबार्ड ग्रामीण मार्टों की स्थापना में सहायता प्रदान करता है जोकि उत्पादकों, शिल्पकारों, बुनकरों को अपने स्थानीय निर्मित उत्पादों की बिक्री का खुदरा बाजार केंद्र होता है। इस योजना का उद्देश्य शिल्पकारों, बुनकर और कृषि आधारित उत्पादों के विपणन में सहायता प्रदान करना है। इस दिशा में विभाग लघु, कुटीर और ग्रामोद्योग, हथकरघा, हस्तशिल्प और अन्य ग्रामीण शिल्प पर निर्भर लोगों की आय बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है।इस मौके पर नाबार्ड जीएम गुरइकबाल सिंह और माया देवी, डीडीएम पुष्पेंद्र कुमार और रीतू वर्मा, एलडीएम गजल शर्मा, आरएसईटीआई निदेशक अशोक बिडवाल मौजूद रहे।