ChandigarhHaryana

गुस्ताखी माफ़ हरियाणा ..…………जब 16 साल पहले अभिषेक ने आईपीएस में चयन का किया फर्जी दावा

कलम बाण विशेष

पवन कुमार बंसल : जब सोलह साल पहले सिरसा के अभिषेक ने आई पी एस में चयन का फर्जी दावा
किया और एक उद्योगपति की लड़की से शादी कर ली।आयशा फातिमा और आयशा मकरानी के बीच आई ए एस में एक ही रोल नम्बर से चयन होने के दावे किये जा रहे है।राजस्थान और हरियाणा के अभिषेक भी ऐसे दावे कर रहे है। ऐसे ही दावा सिरसा निवासी एक्साइज विभाग में चपरासी के पुत्र अभिषेक ने भी मई 2007 में जयपुर निवासी अभिषेक के नाम व रोल नम्बर पर आई पी एस में चयन होने का दावा किया था,और परिवार, दोस्तों व समाज में खूब वाहवाही लूटी थी ।

यहां तक की कि भिवानी के तत्कालीन विधायक डॉक्टर शिव शंकर भारद्वाज, एस डी योगेश चंद भारद्वाज, और आनन्द कौशिक निगम के चैयरमेन आदि द्वारा अभिषेक को सार्वजनिक मंच से सम्मानित किया गया था । लेकिन बाद में असलियत पता चलने पर आपराधिक मामला भी दर्ज हुआ था क्योंकि एक उद्योगपति ने आई पी एस चक्कर में अपनी एम बेटी को नकली आई पी एस अभिषेक के साथ ब्याह दिया था ।-

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button