कुरुक्षेत्र-सूर्यग्रहण को लेकर पुलिस जवानों ने की मॉक ड्रिल, ब्रह्मसरोवर पर होने वाले सूर्य ग्रहण मेले को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क
कुरुक्षेत्र : आमजन की सुरक्षा को सुनिश्चित करने तथा कानून एवं शांति व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए जिला पुलिस हमेशा तत्पर रहती है । बुधवार को जिला पुलिस ने गोपनीय मॉक ड्रिल के तहत ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्य ग्रहण मेले के संबंध में मॉक ड्रिल का आयोजन किया । यह जानकारी उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री सुभाष चन्द्र ने दी ।
जानकारी देते हुए श्री सुभाष चन्द्र ने बताया कि पुलिस के रुटीन वर्क के तहत बुधवार को ब्रह्मसरोवर पर लगने वाले सूर्य ग्रहण मेले के संबंध में गोपनीय मॉक ड्रिल का आयोजन किया । इस मॉक ड्रिल में पुलिस विभाग, फायर ब्रिगेड, स्वास्थय विभाग की एम्बुलेंस सेवा व बम-निरोधक दस्ते की कार्य प्रणाली को परखा गया । मॉक ड्रिल में सभी विभागों की टीमों ने समय रहते अपना अपना कार्य बखुबी निभाया । उन्होंने बताया कि थाना केयूके पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी कि ब्रह्मसरोवर पर केडीबी कार्यालय के सामने बने बाथरुम में एक संदिग्ध सूटकेस रखा है । जिस सूचना पर पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र के मार्ग निर्देश में पुलिस की टीमों ने तत्परता से कारवाई करते हुए संबंधित विभाग जिसमें फायर ब्रिगेड, स्वास्थय विभाग की एम्बुलेंस सेवा व बम-निरोधक दस्ते को मौका पर बुलाया । सभी टीमों ने समय की नजाकत को समझते हुए सूझ-बुझ से कार्य करने का परिचय दिया । बम-निरोधक दस्ता अम्बाला की टीम ने ब्रह्मसरोवर पर केडीबी कार्यालय के सामने बने बाथरुम में मॉक ड्रिल के तहत रखे गये सूटकेस को पूरे एहतियात के साथ एकांत स्थान पर ले जाकर चैक किया । बम-निरोधक दस्ता द्वारा सूटकेस को चैक करने पर ज्ञात हुआ कि सूटकेस में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं बल्कि कपडे पाए गए जिनको बाथरुम में कोई श्रृद्धालु भूल गया था ।
उप पुलिस अधीक्षक कुरुक्षेत्र ने बताया कि मॉक ड्रिल करवाने का मुख्य उद्धेश्य आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल करने तथा मानसिक रुप से तैयार रहने के प्रति प्रोत्साहित किया जाना है । उन्होंने बताया कि इस तरह की मॉंक ड्रिल के द्वारा जवानों को आधुनिक हथियारों से रू-ब-रू तथा उनके इस्तेमाल के प्रति पारंगतता को परखा जाता है । विपरीत परिस्थिति में शांति स्थापित करने के लिए निर्धारित नियमों का पालन करना भी पुलिस का कर्तव्य है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र पुलिस हर प्रकार की विषम परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार व सक्षम है। सुचारू कानून व्यवस्था एवं शांतिपूर्ण हालात को बिगाडऩे की कोशिश करने वाले असामाजिक शरारती तत्वों पर कड़ी निगाह रखने के साथ-साथ उनके खिलाफ तुरंत नियमानुसार सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।