करनाल में 4 अगस्त को मुख्यमंत्री आवास पर रोष प्रदर्शन होगा ऐतिहासिक : कैलाश सिंह
लम्बित मांगों के प्रति सरकार के नजरअंदाज एवं रुष्ठ रवैये के कारण बहुउद्देश्यीय वर्ग आंदोलन के रास्ते पर
कलम बाण चंडीगढ़
नरेश सरोहा : बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन पलवल की मीटिंग जिला उप प्रधान कैलाश सिंह की अध्यक्षता व संचालन दिवाकर जिला चेयरमैन ने किया जिला सचिव मोहन सिंह तंवर ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि आंदोलन को धरातल से मजबूत करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की सबसे छोटी इकाई उप स्वास्थ्य केंद्र से लेकर तमाम बड़े स्वास्थ्य केंद्र तक संदेश लेकर पहुंचे। उन्होंने बहुउद्देश्यीय कर्मचारियों को सम्बोधन में बताया कि बहुउद्देश्यीय वर्ग की लम्बित मांगों के प्रति सरकार के नजरअंदाज एवं रुष्ठ रवैये के कारण मजबूर होकर आंदोलन के रास्ते पर है जिसके तहत बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन की राज्य संयोजक एवं कार्यकारी प्रधान लाजवन्ती बेवाल के नेतृत्व में 4 अगस्त को करनाल स्थित मुख्यमंत्री आवास पर विशाल रोष प्रदर्शन करेगी ।
बैठक में उपस्थित सभी कर्मचारियों से 4 अगस्त को करनाल के रोष प्रदर्शन में सक्रिय और शत प्रतिशत निर्णायक भागीदारी से आंदोलन को ऐतिहासिक बनाने की अपील की। बैठक के बाद प्रेस को दिये अपने संयुक्त बयान मे कैलाश सिंह दिवाकर वह मोहन सिंह ने बताया कि बहुउद्देश्यीय स्वास्थ्य कर्मचारी एसोसिएशन हरियाणा पिछले कई वर्षों से अपनी जायज माँगो को लेकर संघर्ष कर रही है जिनमें मुख्यतः राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत एम पी एच डब्लू महिला कर्मचारियों को मूल वेतन का 4200 ग्रेड पे लागू करवाना, सरकार से हुए समझौते अनुसार इन बहनों को ड्रेस ,एफटीए एवं एम सी टी एस अलाउंस लागू करवाना।बहुउद्देश्यीय वर्ग के समाप्त पदों को बहाल कर कर स्थाई भर्ती करना, सभी श्रेणियों के समान बहुउद्देश्यीय वर्ग के पद नाम बदलना, प्रमोशन एवं कन्फर्मेशन सूची जारी करना ,राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में कार्यरत महिला बहुउद्देश्यीय वर्ग की राज्य स्तरीय तबादला नीति एव नियमित बहुउद्देश्यीय वर्ग के कर्मचारियों के पलवल व मेवात जिलो के तबादले खोलने एवं शिक्षा विभाग की तर्ज पर मेवात भते लागू करवाना आदि मांगे शामिल हैं।
एसोसिएशन 15 जुलाई को प्रदेश भर में काले बिल्ले लगाकर कर सिविल सर्जन के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेज कर निवेदन कर चुकी है लेकिन सरकार एवं अधिकारियों के कान पर जूं नही रेंग रही जिस से कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है जिसके फलस्वरूप मजबूर होकर बहुउद्देश्यीय वर्ग 4 अगस्त को करनाल मुख्यमंत्री आवास पर रोष प्रदर्शन करेंगे अगर फिर भी सरकार मांगो का समाधान नही करती तो वहीं से और बड़े आंदोलन क्रमिक अनशन एवं हड़ताल की घोषणा होगी।4 अगस्त को जिला पलवल के के 100 फीसदी कर्मचारी अपनी भागीदारी करेंगे और प्रदर्शन को सफल बनायेंगे ।बैठक में वरिष्ठ साथी समेत सभी ब्लॉकों के अनेकों कर्मचारियों ने भागीदारी की।