PanchkulaGeneral

एम डब्ल्यू बी की मांग पर स्पीकर ने की वकालत, प्रेस क्लब की तर्ज पर पंचकूला में बने प्रेस भवन

कलम बाण पंचकुला
नरेश सरोहा : हरियाणा विधानसभा के अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के द्वारा चंडीगढ़ प्रेस क्लब की तर्ज पर पंचकूला में प्रेस क्लब बनाए जाने की वकालत किए जाने के निर्णय का मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन ने स्वागत किया है। एसोसिएशन के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने हाल ही में हुए एमडब्ल्यूबी के कार्य़क्रम में जिस खुले ह्दय से पंचकूला में प्रेस भवन बनाए जाने की वकालत की है, वह बधाई के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि हरियाणा एक नंबर 1966 से बना था। पंचकूला में प्रेस भवन होना बहुत अनिवार्य है। इस बात की आवाज मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन हमेशा उठाती रही है।

युवा पत्रकारों के लिए लगेंगे प्रशिक्षण शिविर
धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिएशन आने वाले समय में युवा पत्रकारों के लिए जिला स्तर पर हरियाणा के विभिन्न जिलों में प्रशिक्षण शिविर लगाएगी, जिसमें कईं अखबारों के संपादक तथा पत्रकारिता से जुड़े हुए वरिष्ठ पत्रकार आमंत्रित किए जाएंगे। यह जानकारी मीडिया वेलबिंग के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने दी। धरणी ने बताया कि मीडिया वेलबिंग एसोसिशएन आने वाले समय में जिला मुख्यालयों पर “मीट टू प्रेस” कार्यक्रमों का आयोजन भी करेगी, जिसमें विभिन्न मंत्रियों, प्रशासनिक अधिकारियों और अन्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया जाएगा।

संस्था का हर सदस्य मेरे परिवार के सदस्य जैसा : धरणी

एमडब्ल्यूबी उत्तर भारत के अध्यक्ष चंद्रशेखर धरणी ने संस्था किसी भी मुसीबत या दुख के समय में हर पत्रकार के साथ खड़ी रहेगी। उन्होंने कहा कि संस्था का गठन जिस उद्देश्य से हुआ उसी विचारधारा के साथ संस्था कार्य करेगी। पत्रकारों के मान सम्मान को बढ़ाने-उनकी आर्थिक स्थिति को मजबूत करने और पत्रकारों समेत उनके परिवार को सुरक्षा का आवरण प्रदान करने हेतु संस्था बनाई गई थी और प्रदेश सरकार भी इस कार्य में संस्था का भरपूर सहयोग कर रही है। उन्होंने वायदा किया कि संस्था का हर सदस्य उनके परिवार का हिस्सा है और उनकी हर लड़ाई लड़ने का काम संस्था करती रहेगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button