कलम बाण कालका
सुनील दत्त : चंडीगढ़ प्रेस क्लब में,राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता, राष्ट्रीय सलाहकार अनुराग ढांडा, चौ. निर्मल सिंह एवं अशोक तंवर की अगुवाई में प्रेस वार्ता कर आप सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया
यह अभियान पूरे हरियाणा में चलाया जाएगा एक महीने में लगभग 10 लाख सदस्य जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। पूरे हरियाणा के 90 विधानसभा क्षेत्रों में,हर गली, हर मोहल्ले, हर वार्ड में जाकर इच्छुक लोगों को आम आदमी पार्टी का सदस्य बनाया जाएगा। इसी कड़ी के चलते दिनांक 14 /3/2023 विधानसभा क्षेत्र कालका में, लोहगढ़ स्थित, आप कार्यालय में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा |
रंजीत उप्पल ने बताया कि 14 मार्च को लोहागढ़ स्थित आप कार्यालय में एक प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, और सभी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता एवं समर्थक उस में भाग लेंगे, ताकि पूरे विधानसभा क्षेत्र कालका में ज्यादा से ज्यादा लोगों को सदस्य बनाए जा सके,उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने वालों की होड़ लगी हुई है आने वाले समय में आम आदमी पार्टी एक विशाल कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों का समूह बनेगी और आगामी हरियाणा विधानसभा चुनाव में जीत का परचम लहराए गी।