Charkhi DadriCrimeHaryanaMobile GadgetsNews TickerPhotos Gallery

एडीजीपी ममता सिंह ने साईबर क्राइम व नशा रोकथाम पर सेमिनार में विद्यार्थियों व आम जनता को किया संबोधित

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, रोहतक रेंज रोहतक श्रीमती ममता सिहँ IPS शुक्रवार को झोझु कलाँ पहुंची। एडीजीपी महोदया ममता सिहँ का झोझु कलाँ में पहुंचने पर पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्री दीपक गहलावत, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय विरेन्द्र सिहँ व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा स्वागत किया गया तथा एडीजीपी महोदया ममता सिहँ ने झोझु कलाँ व बौन्द कलाँ में आमजन से संवाद कर क्षेत्र के लोगों की समस्याओं और पुलिस के रवैये की जानकारी ली ।

एडीजीपी महोदया ममता सिहँ ने झोझु कलाँ व बौन्द कलाँ में पुलिस जन सम्पर्क सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य आमजन और पुलिस के बीच भय को समाप्त करना है । पुलिस और आमजन के बीच अच्छे संबंध होंगे, तभी अपराधों पर रोकथाम की जा सकती है । पुलिस की प्राथमिकता इलाके में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए तथा आम जनता में सुरक्षा की भावना पैदा करना है । हर व्यक्ति को अपने गांव, गली, मोहल्ले से नशे को समाप्त करने की जिम्मेदारी लेनी होगी तभी हम नशे को जड़ मूल से समाप्त कर सकते है । परिजन अपने बच्चों की गतिविधियों पर पैनी नजर रखें तथा उन्हें नशे से दूर रहने तथा बेहतर प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए प्रेरित करें । किसी भी बुरी संगत का शिकार होकर अगर कोई युवा नशे से ग्रेसित हो चुके है तो उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाकर नशा छोड़ने के लिए प्रेरित करें, पुलिस प्रशासन इसमें पूरा सहयोग करेगा। आप सभी मिलकर युवाओं को सही दिशा देने का काम करे तथा अपने बच्चों को उच्च शिक्षा अच्छे रालँ माडॅल बनने बारे प्रेरित करे ।

पुलिस जन संपर्क सम्मेलन में की शिरकत, सम्मेलन में उपस्थित लोगों ने क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाते हुए समाधान व सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि देश में जितनी तेजी से डिजिटल लेन देन को बढावा मिला है उतनी ही तेजी से ठगी के नए नए तरीके सामने आ रहे हैं। खुद को ठगों से बचाने के लिए सबसे जरुरी है जागरुकता और सतर्कता । उन्होंने कहा कि ज्ञान के अभाव में लोग साइबर अपराध के शिकार बनते हैं और साइबर अपराधों से लोगों की सुरक्षा के लिए जागरुकता सबसे कारगर हथियार है। बच्चों को नशे से दूर रहने वह साइबर अपराध वह इसके बचाव के बारे में विस्तार पूर्वक बतलाया गया । शिक्षक का बच्चों के जीवन में अहम योगदान होता है इसलिए शिक्षक बच्चों को उच्च शिक्षा प्रदान करे और उन्हें सही और गलत के बारे में बताये । बच्चे सोशल मिडिया पर अपने विचार सांझा करने से बचे और अपनी सोशल प्रोफाइल का पासवर्ड स्ट्रोंग बनाए । अनजान नम्बरों से आने वाली विडियों काल से सावधान रहे क्योंकि न्युड विडियों बनाकर आपको ब्लैक मेल किया जा सकता है ।

एडीजीपी ने समाज को नशा रोकथाम व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों से भी मदद की अपील की।

उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी हालत में अशांति की स्थिति उत्पन्न नहीं होनी चाहिए। यदि इस प्रकार का कोई मुद्दा हो तो वह पुलिस के समक्ष लाया जाए ताकि समय रहते उस पर कार्यवाही करके उसका समाधान किया जा सके। अगर कोई अवैध कार्य करता है, तो उसकी सूचना पुलिस को दे। असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों बारे पुलिस को अवगत कराए। अव्यवस्था की स्थिति उत्पन्न करने वाले असामाजिक शरारती तत्वों व अपराधिक किस्म के व्यक्तियों के खिलाफ पुलिस द्वारा सख्त कार्यवाही की जाएगी। पुलिस हर समय आमजन की सेवा में हाजिर है। आमजन की हर समस्या का हर संभव निदान करने के लिए पुलिस हमेशा तत्पर है। उन्होंने आमजन से अपील करते हए कहा कि आगामी पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव को शांति पूर्वक, निष्पक्ष, भयमुक्त एवं सौहार्द पुर्ण माहौल में संपन्न कराने तथा इलाका में शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए पुलिस का सहयोग करे।

पंचायत चुनाव में न बिगडने दें आपसी सौहार्द और भाईचारा

जनसंपर्क सम्मेलन में पुलिस अधीक्षक चरखी दादरी श्री दीपक गहलावत ने लोगों को साइबर अपराध व इसके बचाव हेल्पलाइन नंबर 1930 के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नशा आने वाली पीढ़ी व समाज के लिए बहुत ही घातक है। इसलिए युवाओं को उज्जवल भविष्य के लिए नशे से दूर रहना चाहिए वह अन्य लोगों को भी नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

एडीजीपी ने समाज को नशा रोकथाम व अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए समाज के लोगों से भी मदद की अपील की।

रोहतक पुलिस रेंज की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ममता सिंह ने कहा है कि सेवा सुरक्षा सहयोग के सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए पुलिस आम जनता के साथ बेहतर तालमेल बनाने का प्रयास कर रही है और इस मुहिम में काफी हद तक कामयाबी मिली है। पुलिस ने खंड स्तर पर नागरिकों के साथ विभिन्न विषयों पर वार्ता की है और उनको साइबर क्राईम, नशा तस्करी आदि के बारे में जागरूक किया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि समाज को सुरक्षित और सुंदर बनाना हम सबका साझा प्रयास है। समाज में अच्छी रचनात्मक बातें हों, लोगों का आचरण नैतिकता से परिपूर्ण हो और युवाओं को सही राह दिखाई जाए, यही हमारे जीवन की दिशा होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस के पास आने से किसी भी नागरिक को कोई हिचक नहीं होनी चाहिए। पुलिस आपकी सेवा के लिए है और अपराध के खिलाफ खड़े होने वाले लोगों को हमेशा पुलिस का भरपूर सहयोग मिलेगा। नागरिकों को आगे आकर अपने आसपास हो रहे अपराध की सूचना पुलिस विभाग को देनी चाहिए, उसका नाम गुप्त रखा जाएगा ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button