CrimePanchkula

विदेश भेजनें के नाम ठगी मामलें तीसरा आरोपी काबू

कलम बाण पंचकुला

निखिल चौहान  : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त पंचकूला सुमेर प्रताप सिंह के निर्देशानुसार, पुलिस चौकी सेक्टर 10 इन्चार्ज प्रताप सिंह व उसकी टीम द्वारा विदेश भेजनें के नाम पर 7 हजार युएस तथा आस्ट्रेलियन डॉलर करीब 7.50 लाख रुपये की ठगी के मामलें में तीसरे आऱोपी को गिरफ्तार किया गया । गिरप्तार किये गये आरोपी की पहचान कृष्ण कुमार पुत्र मांगे राम वासी बरवाला हिसार के रुप में हुई ।जानकारी के मुताबिक दिनांक 26.02.2023 को शिकायतकर्ता बलराज धीमान वासी प्रेम नगर अम्बाला नें शिकायत दर्ज करवाई कि उसकी गोल्डन ओवरसीज के नाम पर विकास विहार अम्बाला में लडको को विदेश भेजनें के नाम पर फर्म खोली हुई है जिसका सम्पर्क फेसबुक के माध्यम से गुरशरण उर्फ मोहित के नामक व्यकित के साथ हुआ ।

जिसनें बताया कि अगर किसी व्यकित को सस्ते दामों पर टिकट व वर्क परमिट चाहिए तो सम्पर्क कर लेना । इसी दौरान शिकायतकर्ता नें तीन लडको को आस्ट्रेलिया भेजनें हेतु गुरशरण उर्फ मोहित से सम्पर्क किया जिसनें कहा कि प्रति लडके का 18 लाख रुपये लगेगा । जिस व्यकित नें शिकायतकर्ता से 6000 युएस डॉलर तथा 1000 आस्ट्रेलियन डॉलर मागें जिस व्यकित को पैसो की इंतजाम करके दिनांक 10.02.2023 को शिकायतकर्ता नें दो साथी शक्ति व शरत को डॉलर व तीन पासपोर्ट देकर गुरशरण को देनें हेतु जीरकपुर में भेज दिया जो गुरशरण ने लड़कों को सेक्टर 11 पंचकूला में बुला लिया ।

उसके बाद गाडी में 2 लडके आए और दोनो लडको को गाडी में बिठाकर पंचकूला मे इधर –उधर घुमाते रहे और सेक्टर 21 पंचकूला की तरफ जाते हुए 3 पासपोर्ट लेकर दोनो लडको को धमकाया और गाडी से नीचे उतार दिया उसके बाद गुरशरण के नम्बर पर कॉल किया तो उसनें अपना मोबाइल स्वीच ऑफ कर दिया । जिस बारे पुलिस चौकी सेक्टर 10 में प्राप्त शिकायत पर धारा 406,420,506,120 बी के तहत थाना सेक्टर 5 पंचकूला में मामला दर्ज किया गया । जिस मामलें में आगामी तफतीश कार्रवाई करते अब तक उपरोक्त आरोपी सहित 3 आरोपियो को गिरफ्तार किया जा चुका है जिन आरोपियो को से अब तक कुल 5000/- डॉलर बरामद करके पेश अदालत न्यायाकि हिरासत भेजा गया ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button