कलम बाण पंचकूला
निखिल चौहान : पुलिस प्रवक्ता नें जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस उपायुक्त कानून व्यवस्था निकिता खट्टर के निर्देशानुसार, एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच टीमों के सहयोग से कमाण्डो युनिट के साथ कालका पिन्जोर में अलग-अलग स्थानों पर आपराधिक गतिविधियों पर काबू पानें व नशा की रोकथाम हेतु विशेष कोंबिग गस्त अभियान के तहत छापामारी की गई ताकि नशे पर पूर्ण रुप से रोकथाम लगाई जा सके ।
पुलिस प्रवक्ता नें बताया कि एसीपी क्राईम अरविंद कम्बोज के नेतृत्व में सभी अपराध शाखाओं एंव थाना व चौकी स्तर पर टीमों का गठन करके कालका पिन्जोर क्षेत्र सार्वजनिक स्थान, बस स्टेण्ड, कालोनियों, कस्बा इत्यादि स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई । इस विशेष सर्च अभियान के तहत इन्सपेक्टर कर्मबीर सिंह क्राईम ब्रांच सेक्टर 19, इन्सपेक्टर मोहिन्द्र सिंह ढाण्डा क्राईम ब्रांच सेक्टर 26, इन्सपेक्टर निर्मल सिंह डिटेक्टिव स्टाफ पंचकूला, कमाण्डो युनिट तथा सबंधित पुलिस चौकी व थाना प्रभारी के सहयोग से अलग अलग थाना क्षेत्र गाँव खोखरा, वर्मा कालौनी, कबाडी बाजार, बस स्टेण्ड, नवांनगर, मढावाला, इत्यादि सदिंग्ध स्थानों पर छापामारी करके तलाशी ली गई । पुलिस उपायुक्त निकिता खट्टर नें आम नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि यदि उनके आसपास कोई संदिग्ध व्यक्ति/वस्तु या वांछित अपराधी की सूचना हो तो तुरंत इसकी सूचना डायल 112 या अपने संबंधित पुलिस थाना या चौकी में दें । इसके अलावा अगर कोई व्यकित नशे इत्यादि का सेवन करता है या नशा की तस्करी करता है तो उसकी सूचना तुरन्त व्टसअप नम्बर 708-708-1100 पर व्टसअप के माध्यम से दें सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा